Bihar Students Credit Card 2024- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना क्या है ?
Bihar Students Credit Schemes 2024 Overviews :
Name | Bihar Student Credit Card 2024 |
---|---|
Post Type | सरकारी योजना |
Schemes Name | बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना |
Department | शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग |
Benefits | 4 लाख रूपये तक का ऋण |
Apply Mode | ऑनलाइन |
Who Can Apply ? | आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए |
उदेश्य | बिहार के गरीब छात्रावो को उच्च शिक्षा के लिए LOAN PROVIDE करना |
Official Websites | https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ |
Age Limit | मक्सिमम 25 साल |
Short Info | इस योजना के तहत न्यूनतम व्याज दर पर बिहार के छात्रवो को सरकार ऋण मुहैया कराएगी अधिकतम 4 लाख रूपये | बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत B.A , B.SC, B.TECH या M.B.B.S जैसे उच्च शिक्षा वाले COURSE कर सकते हैं | |
Pm internship program 2024 | क्लिक करे |
Bihar Students Credit Card 2024- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना क्या है ?
बिहार सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना ” बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ” बिहार के गरीब छात्र एवं छात्राए जो 12th क्लास के बाद आगे (उच्च शिक्षा) की पढाई नहीं कर पाते हैं , पैसो की कमी के कारण उन छात्रो को बिहार सरकार Student Credit Card के जरिये लोन प्रोवाइड करेगी | इस योजना के तहत न्यूनतम व्याज दर पर बिहार के छात्रवो को सरकार ऋण मुहैया कराएगी | बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत B.A , B.SC, B.TECH या M.B.B.S जैसे उच्च शिक्षा वाले COURSE कर सकते हैं |
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड 2024 अप्लाई ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा
- उसके बाद आपको “New Applicant registration ” बटन पर क्लिक करना होगा
- उसके बाद खुले हुए फॉर्म में नाम , ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर आधार नंबर और ओतप जैसे जानकारिय डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दे
- सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको SMS या EMAIL के माध्यम से यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा |
- फिर से दुबारा आपको इस वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ को खोलना है और login करना है यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर
- उसके बाद आपको ” personal information page ” को अच्छी तरह से भरना हैं उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना हैं
- फिर ” BSCC ” फॉर्म को select करना हैं उसको फिल करके उसके बाद आपलो अप्लाई बटन पर क्लिक करना हैं
- BSCC ” फॉर्म को भरने के बाद आपको एक एकनॉलेज नंबर प्राप्त होगा
- उसके बाद आपको सारे डॉक्यूमेंट को संलग्न करके आपको DRCC ऑफिस में आपको अपॉइंटमेंट बुक करना होगा उसके बाद आपको एक डेट मिलेगा उस डेट को जाकर सरे डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करवाना होगा
- DRCC ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा आपके पेपर वेरीफाई और बैंक से ऋण स्वीकृत हो जाने के बाद आपको SMS/EMAIL के द्वारा मैसेगे आएगा और उसके बाद आपको DRCC ऑफिस जाकर अपना क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं
- अकेदक अपने आवेदन की स्तिथि भी देख सकते हैं click here
Bihar Students Credit Card Eligibility :बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पात्रता
- आवेदक बिहार के मुल निवासी होना चाहिए तथा उसकी आयु 25 वर्ष से कम होनी चाहिए |
- आवेदक को 12वीं कक्षा उतीर्ण होना चाहिए |
- आवेदक को किसी रजिस्टर संश्थान में एडमिशन लेना होगा |
- आवेदक को पूरा कोर्स complete करना होगा |
Bihar Students Credit Card 2024- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आवश्यक दस्तावेज
- भरा हुआ सामान्य आवेदन पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- दसवीं और बारहवीं की अंकतालिका और प्रमाण पत्र
- छात्रवृत्ति प्रदान करने वाले पत्र की प्रतियां (यदि उपलब्ध हो)
- स्वीकृत कोर्स की संरचना
- प्रवेश का प्रमाण
- शुल्क अनुसूची
- फोटो
- पिछले वर्ष का आय प्रमाण पत्र
- पिछले दो वर्षों का आयकर रिटर्न
- पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट
- निवास प्रमाण पत्र (पासपोर्ट, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र)
- कर (टैक्स) रसीद
Bihar Students Credit Card benefits : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ
- इस योजना के तहत छात्रावो को अधिकतम ऋण राशि ₹4 लाखतक मुहैया कराएगी बिहार सरकार
- पॉलिटेक्निक, तकनीकी और सामान्य पाठ्यक्रमों के लिए ऋण लिया जा सकता है।
- इस सहायता का उपयोग पुस्तकें और लैपटॉप खरीदने या किसी भी प्रकार की खर्चे जैसे फीस और पढ़ाई के अन्य खर्चो भुगतान करने के लिए किया जा सकता है।
- ऋण की चुकौती पाठ्यक्रम पूरा होने और छात्र को नौकरी मिलने के बाद शुरू होती है।
- दिव्यांग, ट्रांसजेंडर और छात्राओं के लिए ऋण की ब्याज दर 1% है।
- चूंकि ऋण सरकारी है, इसलिए वसूली प्रक्रिया लचीली है।
FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )
Bihar Students Credit Card 2024- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना में किनता लोन मिलेगा?
बिहार सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना ” बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ” बिहार के गरीब छात्र एवं छात्राए जो 12th क्लास के बाद आगे (उच्च शिक्षा) की पढाई नहीं कर पाते हैं , पैसो की कमी के कारण उन छात्रो को बिहार सरकार Student Credit Card के जरिये लोन प्रोवाइड करेगी | इस योजना के तहत न्यूनतम व्याज दर पर बिहार के छात्रवो को सरकार ऋण मुहैया कराएगी | बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत B.A , B.SC, B.TECH या M.B.B.S जैसे उच्च शिक्षा वाले COURSE कर सकते हैं |
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ब्याज दर क्या है?
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर ब्याज़ दर 4% है. हालांकि, महिलाओं, ट्रांसजेंडर, और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए ब्याज़ दर 1% है. इस योजना में ब्याज़ को सिंपल इंटरेस्ट के आधार पर कैलकुलेट किया जाता है.
योजना का लाभ उठाने के लिए अधिकतम आयु सीमा क्या हैं?
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 25 वर्ष से कम होनी चाहिए |
क्या अन्य राज्य के अवेदक भी इस योहन के लिए आवेदन कर सकते हैं ?
नहीं , बिहार के मूल निवासी ही इस योजना का लभ प्राप्त कर सकते हैं |
आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ इस वेबसाइट पर आप जाकर आवेदन कर सकते हैं|
ALSO READ: JHARKHAND VIVAH SAHAYTA YOJANA
1 thought on “Bihar Student Credit Card : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड”