उदेश्य :
बिहार सरकार के तरफ से इस योजना को लाया गया ताकि किसी भी किसान को पैसो की कमी के कारण बीज प्राप्त करने में कोई दिक्कत न हो |
लाभार्थी :
मुख्य तौर पर इस योजन का लाभ बिहार के उन किसानो को मिलेगा जिनके पास किसान रजिस्ट्रेशन कार्ड हैं |
योजन से लाभ :
इस योजना के तहत किसानो को बहत ही कम कीमतों पर बीजे मुझे मुहैया कराया जायेगा बिहार |
आवेदन प्रक्रिया :
इस योजना का लाभ लेने के लिए कीसानो को अपनी सुविधा अनुसार एंड्राइड फ़ोन/कंप्यूटर कॉमन सर्विस सेंटर / वसुधा केन्द्र / साइबर कैफ़े के मध्तम से आवेदन सकते हैं |ऑनलाइन करने के उपरांत आवेदन की जाँच कृषि समन्वयक , प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा की जाएगी |