भारत के छात्राओं को अक्सर सरकारी योजनाओं के बारे में पता नही चला पता है , और कभी कभी तो युवाए अक्सर पूछते हैं की नई योजना कौन सी निकली है, 2024 में कौन सी योजना चल रही हैं ऐसे कुछ प्रश्न। इसलिए हम 2024 में चल रहे अच्छी-अच्छी योजनाओं को चुनकर छात्राओं के लिए इस आर्टिकल में अच्छे से लिखा हुआ है नीचे।
P.M internship program
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप प्रोग्राम यह योजना की शुरुआत युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और स्किल्ड पर्सन बनने के लिए की गई हैं। pm internship program के तहत बारहवीं पास एवं ग्रेजुएट छात्राओं को इंडिया के टॉप 500 कंपनियों में काम करने का मौका मिलेगा साथ ही साथ 5000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते है ।
AICTE SHORT TERM TRAINING PROGRAMME-SFURTI SCHEME
AICTE – All India Council for technical education के अंडर में आने वाली यह योजना SFURTI – इस योजना को मुख्य तौर पर युवाओं को टेक्निकल फील्ड में ट्रेनिंग लेने केलिए सरकार उनको 4,00,000 रुपए तक की सहायता राशि प्रदान करती हैं।इस योजना में हिस्सा लेने के लिए आपको AICTE के अंडर ने आने वाले इंस्टीट्यूशन में दाखिला करना होगा।
National Scholarship For Post Graduate Studies
भारत सरकार की शिक्षा मंत्रालय के तरफ से लाई गई इस योजना में छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कॉलरशिप के रूप में 10,000 रुपए प्रति माह 10 महीने के लिए दिए जायेंगे। इस योजना का लाभ ऐसे छात्राओं को मिलेगी जिनकी = उम्र 30 वर्ष के नीचे हो, जो पोस्ट ग्रेजुएट के लिए फर्स्ट ईयर में एडमिशन ले चुके हैं और वैसे छत्र जिनके पास ग्रेजुएट की डिग्री है वही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।इस योजना में हिस्सा लेने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Skill loan scheme
इसके नाम से ही पता चलता है की यह एक स्किल शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऋण प्रदान करने वाली योजना हैं । इस योजना के तहत आप ITI, politechnic, टेक्निकल स्किल वाले कोर्स कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत आपको न्यूनतम 5000 से अधिकतम 1,50000 रुपए तक लोन बैंक द्वारा प्रदान किया जाएगा । इस योजना को प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो तरीके से आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में प्राप्त पैसों को चुकाने के लिए छात्राओं के पास 7 साल तक का अधिकतम समय रहता है।इस योजना में ऋण का इंटरेस्ट रेट BSSLR+1.50% के हिसाब से लिया जाएगा।
Coaching Schemes For Sc/st/obc (non-creamy Layer) & Minority Students For Universities
छात्राओं को उच्च शिक्षा की कोचिंग के लिए स्कॉलरशिप भारत सरकार की अल्पसंख्यक मामलो का मंत्रालय (मैनिस्ट्री ऑफ़ माइनोरिटी अफेयर्स) की तरफ से लाई गई हैं। इस योजना के अंतर्गत SC, St, OBC, एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को लाभ सरकार द्वारा दिया जाएगा। इस योजना में मिलने वाली स्कॉलरशिप की राशि 5–7 लाख रुपए रखी गई हैं। इस योजना का लाभ बीपीएल कार्ड धारक को ही मिल पाएगी जिसकी वार्षिक कमाई 60 हजार से कम हो। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को रजिस्ट्रार या प्रिंसिपल से संपर्क करना होगा ।
Solar Energy Corporation of India (SECI) Internship
Ministry Of New and Renewable Energy के तरफ से लाई गई यह प्रोग्राम छात्राओं को ऊर्जा के छेत्र में कुशल बनाएगी।इस प्रोग्राम में ऐसे छत्र हिस्सा ले सकते है जिनके पास ये डिग्री है engineering, renewable energy, finance, HR, IT, या इनसे रिलेटेड फील्ड की कोई भी डिग्री अन छात्राओं को ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें छात्राओं को स्टाइपेंड के तौर पर पहले 6 महीने 8,000 रुपए दिए जायेंगे उसके बाद स्टाइपेंड 12,000 रुपए हो जाएगी। इस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए आपके पास एक रिज्यूम और और no objection letter अपने institution से प्राप्त होना चाहिए। इस योजना के लिए लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं।