Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bihar Nalkoop Yojana 2024 :सरकार का तोहफा: सभी किसानों को मिलेगी मुफ्त बोरिंग और समरसेबल पंप सुविधा, जानें कैसे?

bihar mukhyamantri niji nalkup yojana

बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार के तरफ से यह योजना लाई गई है जिसका नाम है मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के आवेदन किस प्रकार से करना है ,इसके लाभ, आवेदन प्रक्रिया,  किन जिलों को लिलेगा इस योजना का लाभ, लगने वाले आवश्यक दस्तावेज और भी जानकारियां  इस आर्टिकल के माध्यम से दिया गया हैं कृपया ध्यान से पूरी तरह पढ़े इस योजना के बारे में।

निःशुल्क बोरिंग योजना Bihar / Overview

Post Name Bihar Nalkoop Yojana 2024 :सरकार का तोहफा: सभी किसानों को मिलेगी मुफ्त बोरिंग और समरसेबल पंप सुविधा, जानें कैसे?
Post Date 05-12-2024
Post Type Sarkari Yojana
Scheme NameBihar Nalkoop Yojana
Apply ModeOnline
Departmentउद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार
Official WebsiteHorticulture, Bihar
Bihar Nalkoop Yojana 2024 : Short Details बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय के तरफ से यह योजना लाई गई है जिसका नाम है मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के आवेदन किस प्रकार से करना है ,इसके लाभ, आवेदन प्रक्रिया,  किन जिलों को लिलेगा इस योजना का लाभ, लगने वाले आवश्यक दस्तावेज और भी जानकारियां  इस आर्टिकल के माध्यम से दिया गया हैं कृपया ध्यान से पूरी तरह पढ़े इस योजना के बारे में।

बिहार निजी नलकूप योजना 2024 : लाभ

बिहार सरकार कृषकों को आर्थिक सहायता दे रही है. यह सहायता किसानों की श्रेणी और उनके रहने वाले क्षेत्र पर निर्भर करती है. दक्षिण बिहार के किसानों को उत्तर बिहार के किसानों की तुलना में अधिक अनुदान मिलता है. इसके अलावा, अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के किसानों को सबसे अधिक अनुदान मिलता है.

दक्षिण बिहार:
* सामान्य वर्ग: अधिकतम ₹57,000
* पिछड़ा/अतिपिछड़ा वर्ग: अधिकतम ₹79,800
* अनुसूचित जाति/जनजाति: अधिकतम ₹91,200
उत्तर बिहार:
* सामान्य वर्ग: अधिकतम ₹36,000
* पिछड़ा/अतिपिछड़ा वर्ग: अधिकतम ₹50,400
* अनुसूचित जाति/जनजाति: अधिकतम ₹57,600

Mukhyamantri niji nalkup yojana eligibility : पात्रता

  • आवेदक के पास न्यूनतम 0.5 एकड़ भूमि होना अनिवार्य है एवं इस नलकूप का कमांड क्षेत्र 8 हे॰ होगा। इस नलकूप का उपयोग ड्रिप सिंचाई के जल श्रोत या मखाना की खेती हेतु किया जाएगा।
  • दक्षिण बिहार में जल स्तर नीचे होने के कारण नलकूप छिद्रण की अधिकतम गहराई 70 मीटर एवं उत्तर बिहार में अधिकतम गहराई 35 मीटर अनुमान्य है।
  • नलकूप के कार्यरत् होने एवं पानी का प्रवाह निकलने पर ही अनुदान का भुगतान किया जायेगा। राशि का भुगतान कोटिवार वास्तविक कार्य के आधार पर संबंधित कृषक/निबंधित कंपनी को किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ रैयत कृषक, जमीन के कागजात (भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद) के आधार तथा गैर रैयत कृषक एकरारनामा के आधार पर ले सकते है| एकरारनामा का प्रारूप दिए गए Link पर उपलब्ध है,जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है| यदि आवेदक का नाम भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद में स्पष्ट नहीं है, तो भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद के साथ वंशावली लगाना अनिवार्य होगा|

किन जिलों को इस योजना का लाभ मिलेगा

  • दरभंगा
  • कटिहार
  • खगड़िया
  • पौरनिया
  • मधेपुरा
  • सुपौल
  • सहरसा
  • मधुबनी
  • अररिया
  • किशनगंज

निःशुल्क बोरिंग योजना Bihar दस्तावेज़ : important documents

इस योजना का लाभ रैयत कृषक, जमीन के कागजात (भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद) के आधार तथा गैर रैयत कृषक एकरारनामा के आधार पर ले सकते है| एकरारनामा का प्रारूप दिए गए Link पर उपलब्ध है,जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है| यदि आवेदक का नाम भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद में स्पष्ट नहीं है, तो भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद के साथ वंशावली लगाना अनिवार्य होगा।

Mukhyamantri niji nalkup yojana online apply : आवेदन प्रक्रिया

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • हमने ऑफिशल वेबसाइट का लिंक नीचे दे दिया है आप उसे पर क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • जब आप ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे आपके सामने बहुत सारे अभिनव का लिस्ट दिखेगा।
  • उसमें से आपको नलकूप योजना के नीचे आवेदन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें इस योजना के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।
  • जिसको पढ़कर आपको सबसे नीचे क्षेत्र मै ऊपर दिए गये जानकारी से सहमत हूँ तथा योजना का लाभ लेने हेतु दिए गये शर्तों का पालन करूँगा/करुँगी पर क्लिक करके आगे की तरफ बढ़ता है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको सारी जानकारी या भरकर सबमिट कर देना है।

इन्हें भी पढ़े – Bihar Student Credit Card : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड

सरकार दे रही है पैसा गौ पालन करने के लिए ऐसे कर सकते हैं आप भी आवेदन?

युवा सशक्तिकरण: सीखो कमाओ योजना | Empowering MP Youth: Seekho Kamao Yojana

Leave a Comment