bihar sauchalay yojana online : बिहार सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस योजना को चला रही है जिसका नाम हैं “बिहार शौचालय योजना 2025” जिसे लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के नाम से भी जाना जाता हैं इस योजना के तहत बिहार सरकार शौचालय निर्माण के लिए 12000 रूपये की अनुदान राशी पमुहैया करा रही हैं | इस योजना के लिए APL और BPL परिवार के लोग ही पात्र हैं | यह योजना के कारण सिर्फ स्वच्छता को ही बढ़ावा नहीं मिलता है बल्कि सामाजिक और आर्थिक सुधार में भी मदद मिलती हैं।
bihar sauchalay yojana 2025 : अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं तो इस post को ध्यान से पढियेगा step by step और आवेदन आप खुद से कर सकते हैं क्योकि हमने इस post के माध्यम से आपको इस योजन के तहत लाभ, आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, पात्रता के बारे में बताया हैं

bihar sauchalay yojana 2025 : overview
Post Name | Bihar Sauchalay Yojana Online 2025: बिहार शौचालय योजना 2025 के लिए आवेदन कैसे करे ? |
Post Date | 27-01-2025 |
Post Type | Bihar Government Scheme |
Scheme Name | Bihar Sauchalay Yojana 2025 |
Apply Mode | Online/Offline |
Department | Department Of Drinking Water And Senitation, Government Of india |
Official website | http://www.lsba.bih.nic.in |
Bihar Sauchalay Yojana 2025 : Short Details | बिहार सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत “बिहार शौचालय योजना” इस योजना को चला रही है जिसका नाम हैं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान इस योजना के तहत बिहार सरकार शौचालय निर्माण के लिए 12000 रूपये की अनुदान राशी पमुहैया करा रही हैं | इस योजना के लिए APL और BPL परिवार के लोग ही पात्र हैं | यह योजना के कारण सिर्फ स्वच्छता को ही बढ़ावा नहीं मिलता है बल्कि सामाजिक और आर्थिक सुधार में भी मदद मिलती हैं। |
बिहार शौचालय योजना के लिए पात्रता : Eligibility
- बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- परिवार की आय 60000 या 10000 से कम होनी चाहिए।
- परिवार के पास पहले से किसी प्रकार का शौचालय नहीं होना चाहिए।
- आवेदक का उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास एक वैध बैंक खाता होना चाहिए।
bihar sauchalay yojana online : important documents
- Aadhar card
- Pan card
- Photocopy
- Income certificate
- Residence certificate
- Ration card
बिहार में झोपड़ी में मशरूम उत्पादन योजना
बिहार शौचालय योजना 2025 : आवेदन प्रक्रिया
ऑफलाइन आवेदन
बिहार सरकार द्वारा चलाई गई योजना लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत आवेदक को ऑफलाइन फार्म को फिलअप करके और जरूरी दस्तावेज की छायाप्रति अटैच करके ब्लॉक प्रखंड में जाकर जमा करना होगा । उसके बाद ब्लॉक प्रखंड के पदाधिकारी द्वारा जिओ टेकिंग होगी जिसके बाद आपके खाते पर शौचालय निर्माण हेतु सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया जाएगा ।
Bihar sauchalay yojana online: ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले आपको भारत सरकार की ऑफिशल साइट स्वच्छ भारत मिशन पर जाना होगा ।
- उसके बाद आपको नीचे registraion form for IHHL का सेक्शन देखने को मिलेगा आपको
- जिसके बाद आपको उसको क्लिक करना हैं ।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा
- उस पेज में आपको Citizen Registration के विकल्प को क्लिक करना हैं।
- जिसके बाद फिर से आपके सामने एक registration नया पेज खुलेगा जिसको आपको पूरा भरना होगा ।
- उसके बाद आपको एक यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगी ।
- जिसके बाद आप लॉगिन करके इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q1.शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे बिहार में ?
Ans. सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा sbm.gov.in, उसकी बाद know your swachh Bharat data पर क्लिक करना होगा, New status of new household in SBM phase 2 पर क्लिक कर अपना राज्य, जिला, ब्लाक, गाँव का नाम डालकर शौचालय लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं
Q2. बिहार शौचालय योजना के तहत कितना पैसा मिलता हैं ?
Ans. बिहार शौचालय योजना के तहत लाभार्थियों को 12,000 रुपये की सरकार द्वारा डायरेक्ट benefit के माध्यम से उनके खाते पर डाल दिया जाता हैं