परिचय
बिहार सरकार, उद्योग विभाग के नियंत्रणाधीन उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पाटलिपुत्र पटना में संचालित होने वाले निम्न परंपरागत हस्तशिल्पों में 03 माह (जनवरी से मार्च, 2025) के निशुल्क बेसिक प्रशिक्षण एवं 03 माह ( अप्रैल से जून, 2025) का उच्च प्रशिक्षण हेतु युवक/युवतियों के लिए आवेदन करने का सुनहरा अवसर , इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है की कैसे आओ आवेदन कर सकते गई, लाभ एवं इंपोर्टेंट लिंक भी दिए गए हैं ।
OVERVIEW
POST NAME | बिहार में सुनहरा मौका! सीखें, कमाएं और सरकार से मिलेगी हर मदद। 6000 रुपये मासिक + रहन-सहन का खर्च, अभी जानें! |
POST DATE | 28/11/2024 |
POST TYPE | BIHAR SARKAR SARKARI YOJANA |
SCHEME NAME | Upendra Maharathi Shilp Anusandhan Kendra |
BENIFITS | Free training for handicraft in Patna |
APPLY MODE | online |
OFFICIAL WEBSITES | Upendra Maharathi Shilp Anusandhan Sansthan |
SHORT DETAILS | बिहार सरकार, उद्योग विभाग के नियंत्रणाधीन उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पाटलिपुत्र पटना में संचालित होने वाले निम्न परंपरागत हस्तशिल्पों में 03 माह (जनवरी से मार्च, 2025) के निशुल्क बेसिक प्रशिक्षण एवं 03 माह ( अप्रैल से जून, 2025) का उच्च प्रशिक्षण हेतु युवक/युवतियों के लिए आवेदन करने का सुनहरा अवसर , इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है की कैसे आओ आवेदन कर सकते गई, लाभ एवं इंपोर्टेंट लिंक भी दिए गए हैं । |
पात्रता
- आवेदक/आवेदिका की शिक्षा 7वी से अधिक होनी चाहिए।
- उम्र-आवेदक / आवेदिका का उम्र 22 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिये, आयु का निर्धारण दिनांक 01.01.2025 से किया जायेगा।
- संस्थान में पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके आवेदक/आवेदिका का चयन किया जायेगा। परन्तु कोई लाभ देय नहीं होगी।
- उच्च प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षणार्थी की बेसिक प्रशिक्षण में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी।
- परीक्षा / दस्तावेज सत्यापन तिथि को पूर्वाहन 11:00 बजे 23.12.2024
- स्थलः– उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पटना।
Important documents
- आवेदन की बिहार राज्य का स्थाई निवासी होने का प्रमाण देना होगा ।
- आवेदक के पास 7वी पास या उससे अधिक पास की सर्टिफिकेट होनी चाहिए।
- आधार कार्ड
- जातीय प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आवासीय प्रमाण पत्र
बिहार फ्री हेंडीक्राफ्ट फ्री ट्रेनिंग का लाभ
- सरकार द्वारा Free training एवं free training मैटेरियल दी जायेगी।
- प्रति माह 1000 रूपया की छात्रवृति पटना नगर निगम क्षेत्र से बाहर के 110 महिला प्रशिक्षणार्थियों को हॉस्टल आवंटित होने की स्थिति में भोजन एवं अल्पाहार हेतु प्रति माह 1500.00 (पन्द्रह सौ) रूपया की राशि अलग से दी जायेगी।
- पुरूष प्रशिक्षणार्थियों के लिए हॉस्टल सुविधा उपलब्ध नहीं है।
- पटना नगर निगम क्षेत्र से बाहर के पुरूष प्रशिक्षणार्थियों को हॉस्टल एवं भोजन आदि हेतु उपस्थिति के आधार पर प्रतिमाह 2000.00 (दो हजार) रूपया की राशि दी जायेगी।
Bihar handicrafts online/आवेदन प्रक्रिया
- इस योजना ने हिस्सा लेने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा
- सबसे पहले आपको बिहार सरकार की उद्योग विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
- उसके बाद आपको सबसे ऊपर वाले फोटो पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपके सामने एक नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आएगा ।
- जिसके आपको भर कर सारे documents attached करके अपलोड करना होगा।
- प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्रायोगिक / योग्यता प्रमाण पत्र की जाँच के आधार पर किया जायेगा। दिनांक 23.12.2024 को पूर्वाहन 11:00 बजे से संस्थान के संबंधित शाखाओं में आवेदक/आवेदिकाओं का प्रायोगिक / साक्षात्कार परीक्षा ली जायेगी, जिसमें सभी प्रमाण-पत्रों यथा आवासीय, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति की एक कॉपी के साथ उपस्थिति अनिवार्य है।
- चयनित प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण सत्र 01 जनवरी, 2025 से प्रारम्भ होगा।
read more – युवा सशक्तिकरण: सीखो कमाओ योजना | Empowering MP Youth: Seekho Kamao Yojana
युवा सशक्तिकरण: सीखो कमाओ योजना | Empowering MP Youth: Seekho Kamao Yojana